
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। यह कंपनी की नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप सीरीज होगी, जिसमें कंपनी तीन स्मार्टफोन मॉडल्स को लॉन्च करेगी। इसमें Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। कंपनी हर साल अपनी नई सीरीज को साल की शुरुआत में Galaxy Unpacked इवेंट के तहत पेश करती है। फिलहाल, कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के अनपैक्ड इवेंट की डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स में लॉन्च डेट लीक हो चुकी है।
टिप्सटर Evan Blass ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy S25 सीरीज के Galaxy Unpacked इवेंट की लॉन्च डेट लीक कर दी है। लीक की मानें, तो कंपनी अपनी नई सीरीज को अगले साल 22 जनवरी 2025 को लॉन्च करेगी। पोस्ट में एक टीजर पोस्टर लीक किया गया है, जिसमें लॉन्च डेट इटालियन भाषा में लिखी है।
From the renderings we see the fourth smartphone, what will it be? source:@evleaks pic.twitter.com/u3cOnBcTKl
— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) December 18, 2024
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की लॉन्च डेट इस तरह सामने आई हो। इससे पहले भी कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स में Galaxy Unpacked 2025 इवेंट की लॉन्च डेट लीक की गई थी। इस लीक में भी कहा गया था कि कंपनी 22 जनवरी 2025 को Samsung Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च करेगी। यह इवेंट San Jose, California में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ XR headset को भी पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 सीरीज से जुड़ी कई लीक्स रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। नई सैमसंग सीरीज में हार्डवेयर से ज्यादा सॉफ्टवेयर व कैमरा अपग्रेड्स पेश किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra, जो इस सीरीज का प्रीमियम डिवाइस होगा वो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस25 फोन 4000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। प्लस मॉडल में 4900mAh की बैटरी मिल सकती है, वहीं अल्ट्रा फोन 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
सीरीज के फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है। स्टैंडर्ड मॉडल $799 (लगभग 67,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं, प्लस मॉडल की शुरुआती कीमत $999 (लगभग 84,300 रुपये) की होगी। अल्ट्रा मॉडल में $1,299 (लगभग 1,09,600 रुपये) में आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language