comscore

Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले सभी फीचर्स हुए लीक, अगले महीने देगा दस्तक!

Samsung Galaxy S25 FE का इंतजार सभी को है। इस डिवाइस से जुड़ी एक नई रिपोर्ट आई है। इससे फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स का खुलासा हो गया है। नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2025, 11:25 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Series इस साल की शुरुआत में लॉन्च हो चुकी है। इसके तहत बाजार में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को उतार दिया गया है। अब लाइनअप में नए फोन यानी Samsung Galaxy S25 FE जोड़ने की तैयारी चल रही है, जिसके सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Samsung Galaxy S25 FE Specifications

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई का साइज 161.3 x 76.6 x 7.4mm और वजन 190 ग्राम होगा। माना जा रहा है कि यह डिवाइस पुराने वर्जन से पतला हो सकता है। इस फोन में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। पानी व धूल से बचाव के लिए IP68 की रेटिंग दी जा सकती है। इसके साथ स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus भी मिलेगा। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

बेहतर और फास्ट वर्किंग के लिए सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन में Exynos 2400 चिपसेट दी जाने की संभावना है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 16 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैमरा

वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S25 FE में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि गैलेक्सी एस 25 एफई में S24 FE वाली 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का साथ मिलेगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

सैमसंग ने फिलहाल Galaxy S25 FE की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को सितंबर में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।