भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy S25 FE की कीमत! टिप्सटर ने दी जानकारी

Samsung Galaxy S25 FE फोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था, लेकिन अभी तक कंपनी ने कीमत और सेल डेट का खुलासा नहीं किया है।

Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 07:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 FE का ही अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के फोन में 6.7-inch full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4,900mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च तो कर दिया, लेकिन इसकी कीमत अभी तक रिवील नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में फोन की भारतीय कीमत सामने आई है। news और पढें: Samsung Galaxy F17 5G फोन 50MP OIS कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 13999 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy S25 FE Price in India (Expected)

Yogesh Brar ने अपने लेटेस्ट X पोस्ट के जरिए Samsung Galaxy S25 FE की भारतीय कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, कंपनी इस फोन को Samsung Galaxy S24 FE जैसे दाम पर लॉन्च कर सकती है। इस फोन की कीमत भारत में 59,999 रुपये हो सकती है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आएगा। फिलहाल कंपनी ने न तो फोन की कीमत ऑफिशियली रिवील की है और न ही सेल डेट। news और पढें: Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra की भारतीय कीमत अनाउंस, FREE गिफ्ट भी मिलेगा

Samsung Galaxy S25 FE specs

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S25 FE करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का 6.7-inch full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें 1900 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4900mAh की है, जिसके साथ आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी गई है। कंपनी ने फोन में Icyblue, Jetblack, Navy and White कलर ऑप्शन पेश किए हैं।