Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 11, 2025, 07:51 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 FE का ही अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के फोन में 6.7-inch full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4,900mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च तो कर दिया, लेकिन इसकी कीमत अभी तक रिवील नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में फोन की भारतीय कीमत सामने आई है। और पढें: Samsung Galaxy F17 5G फोन 50MP OIS कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 13999 रुपये से शुरू
Yogesh Brar ने अपने लेटेस्ट X पोस्ट के जरिए Samsung Galaxy S25 FE की भारतीय कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, कंपनी इस फोन को Samsung Galaxy S24 FE जैसे दाम पर लॉन्च कर सकती है। इस फोन की कीमत भारत में 59,999 रुपये हो सकती है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आएगा। फिलहाल कंपनी ने न तो फोन की कीमत ऑफिशियली रिवील की है और न ही सेल डेट। और पढें: Samsung Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra की भारतीय कीमत अनाउंस, FREE गिफ्ट भी मिलेगा
Samsung is likely launching the Galaxy S25 FE at the same price as S24 FE
और पढें: 50MP कैमरा, 4900mAh बैटरी और Android 16 के साथ Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च, तस्वीरों में देखें पहली झलक
Rs 59,999 for the base 8/128GB model
Are you getting one??
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) September 11, 2025
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy S25 FE करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का 6.7-inch full-HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसमें 1900 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Exynos 2400 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM व 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4900mAh की है, जिसके साथ आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी गई है। कंपनी ने फोन में Icyblue, Jetblack, Navy and White कलर ऑप्शन पेश किए हैं।