Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 25, 2025, 08:27 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 Edge पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम लीक और रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। अब कंपनी से गलती से अपकमिंग डिवाइस की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए जानते हैं… और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
GSMarena अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Edge का टर्म एंड कंडिशन पेज लीक हुआ है। इससे फोन की कीमत का पता चला है। पेज की मानें, तो स्मार्टफोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,200 डॉलर (करीब 1,02,446 रुपये) रखी जाएगी। इसका 512 जीबी स्टोरेज मॉडल बिक्री के लिए 1350 डॉलर यानी करीब 1,15,233 रुपये में अवेलेबल होगा। इस फोन को Titanium Silver या फिर Titanium Jet Black कलर में पेश किया जा सकता है। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सैमसंग गैलेक्सी एस 25 ऐज टाइटेनियम बेजल के साथ आएगा। इसमें 6.8 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस पर Corning Gorilla Glass Ceramic 2 लगा होगा। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम की सबसे पावरफुल चिप Snapdragon 8 Elite दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोन में प्राइमरी कैमरे के तौर पर OIS सपोर्ट करने वाला 200MP लेंस दिया जा सकता है, जबकि हैंडसेट के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 3,900mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है, जिसे 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिल सकता है।
कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने फिलहाल गैलेक्सी एस 25 ऐज की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को 13 मई के दिन ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला शाओमी, ओप्पो और एप्पल जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।