
Samsung Galaxy S24 Ultra Launch: Samsung Galaxy S24 सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा भी लॉन्च हो गया है। यह इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इसमें Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus मॉडल्स भी पेश किए गए हैं। प्रीमियम मॉडल की बात करें, तो इस फोन में कंपनी ने कई धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में कई AI फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में अपग्रेडेड 200MP कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra की ग्लोबल कीमत 1299 डॉलर (लगभग 1,08,000 रुपये) से शुरू होती है। इस फोन में Titanium Yellow, Titanium Black, Titanium Gray, and Titanium Purple कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
-6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले
-Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
-200MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन भी Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं। इस फोन में 12GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज के मामले में 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
Tired of typing relentlessly to search for something you like? Bid adieu to typing and welcome a new way to search. Get your hands on the #GalaxyS24 Ultra, and search for all you want in seconds.
Simply circle it. Find it. Know more: https://t.co/3hZT82fg3h. #SamsungUnpacked pic.twitter.com/rDz6oj44nW
— Samsung India (@SamsungIndia) January 17, 2024
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 5जी फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP का टेलीफोटो सेंसर 5X जूम और 10MP का टेलीफोटो सेंसर 3X जूम के साथ मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के साथ पुराने मॉडल की तरह S पेन सपोर्ट दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आप डूडल बनाने, नोट्स लिखने व डॉक्यूमेंट एडिट करने के लिए कर सकते हैं। फोन का डायमेंशन 79 x 162.3 x 8.6 mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language