21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple की राह पर Samsung Galaxy S24 Series में भी होगी iPhone 15 Pro वाली बात

Apple की तरह सैमसंग भी अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 में आईफोन 15 प्रो जैसी बॉडी देने पर काम कर रही है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 06, 2023, 11:04 AM IST

Samsung Galaxy S23 5G

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Series में iPhone 15 Pro जैसी बॉडी मिल सकती है।
  • सैमसंग की इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन आएंगे।
  • सीरीज के बेस वेरिएंट में भी टाइटेनियम की बॉडी मिलेगी।

Samsung Galaxy S24 Series को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra लाएगी। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग भी अब एप्पल की राह पर चल रहा है। Galaxy S24 Series को Titanium बॉडी के साथ लाए जाने की उम्मीद है। बता दें कि सितंबर में लॉन्च हुई Apple iPhone 15 Pro Series में कंपनी ने टाइटेनियम बॉडी दी है। अब लग रहा है कि सैमसंग भी एप्प्ल को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में लग गया है।

बता दें कि आईफोन 15 सीरीज के प्रो वेरिएंट में ही टाइटेनियम बॉडी देखने को मिली है। आईफोन 15 और प्लस के लिए कंपनी ने स्टेनलेस स्टील का ही यूज किया है। हालांकि, वेनिला सैमसंग सीरीज के गैलेक्सी एस24 को भी टाइटेनियम बॉडी के साथ ला सकता है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series में मिलेगी आईफोन 15 प्रो जैसी बॉडी

लोकप्रिय टिप्स्टर Revegnus ने अपने ऑफिशियल एक्स (Twitter) अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra में टाइटेनियम फ्रैम मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने दक्षिण कोरियाई फैक्टरी में वेनिला मॉडल के लिए टाइटेनियम फ्रेम प्रोड्यूस कर सकता है। गैलेक्सी एस 24 प्लस और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा के लिए अपनी दो पार्टनरशिप कंपनियों से टाइटेनियम फ्रेम ले सकता है।

एक अन्य एक्स यूजर ने पूछा है कि क्या इससे डिवाइस हल्का हो जाएगा। फ्रैम बदलने से फोन के वजन पर कितना फर्क पड़ेगा अभी यह कहना मुश्किल है। इसका कारण यह है कि iPhones स्टील से टाइटेनियम में ट्रांसफर हो गए हैं और स्टील बहुत भारी होती है। इसकी तुलना में, सैमसंग गैलेक्सी S23 सीराज में यूज किए गए टाइटेनियम और एल्यूमीनियम के बीच का अंतर उतना बड़ा नहीं होगा। हालांकि, अभी सैमसंग ने इस संबंध में कोई जानकरी नहीं दी है।

TRENDING NOW

फोन्स में मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 में 6.2 इंच, प्लस में 6.7 इंच, अल्ट्रा में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन्स को अलग-अलग मार्केट में Snapdragon 8 Gen 3 और Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए Galaxy S23 में 50MP + 12MP + 10MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। अल्ट्रा वेरिएंट 200MP के मेन कैमरे से लैस हो सकता है। बेस वेरिएंट में 4,900mAh बैटरी, प्लस में 4,900mAh बैटरी और अल्ट्रा 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language