Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 29, 2023, 01:44 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस लाइनअप में Samsung S24, Samsung S24+ और Samsung S24 Ultra को शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे अपकमिंग लाइनअप के फोन्स का पता चला है। साथ ही, लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। अब इस एस 24 सीरीज के बेस मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस 24 की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनमें इसे देखा जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक एस 24 सीरीज की लॉन्चिंग, फीचर या फिर प्राइस को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता
माय स्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया टिप्सटर OnLeaks ने सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज के बेस मॉडल Galaxy S24 की लीक तस्वीरें साझा हैं। इन लीक फोटो में देखा जा सकता है कि अपकमिंग फोन का डिजाइन Samsung Galaxy S23 के जैसा है। इसमें पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल है और एक सीध में कैमरा सेंसर लगे हैं। इसमें सेटअप के टॉप पर LED फ्लैश लाइट भी लगी है। और पढें: Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone 16 समेत इन स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, जल्दी करें
फोटो को देखने पर यह भी पता चला कि सैमसंग गैलेक्सी एस 24 के ऐज फ्लैट हैं। इसके कॉर्नर राउंड हैं। इसमें UWB यानी अल्ट्रा-वाइडबैंड एंटीना लगा है। इस डिवाइस की डायमेंशन 147 x 70.5 x 7.6mm है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट
लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 24 6.1 इंच का Dynamic M13 AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर या फिर Exynos 2400 चिपसेट दी जा सकती है। यह मोबाइल Android 14 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी एस 24 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप की शुरुआती कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।