comscore

Samsung Galaxy S23 सीरीज की भारत में होगी ये कीमत, मिलेंगे ये दमदार बैंक ऑफर्स

Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन हैंडसेट को पेश किया है। इनके नाम Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra हैं। अल्ट्रा वेरिएंट में 200MP का कैमरा मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 02, 2023, 01:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S23 सीरीज की कीमत पुराने मॉडल्स से ज्यादा है।
  • Samsung Galaxy S23 Ultra में 1TB स्टोरेश ऑप्शन मिलेगा।
  • प्रीबुकिंग पर मिलेगी स्मार्टवॉच और बड्स।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S23 सीरीज को पेश किया जा चुका है। इस सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन हैंडसेट हैं, जिनके नाम Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra हैं। सीरीज में 200MP का कैमरा और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिए गए हैं। आइए एक नजर इनकी कीमत, बैंक ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं। news और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले SAMSUNG Galaxy S23 5G को 41999 रुपये में लाएं घर, Flipkart का Offer

तीनों ही हैंडसेट के अलग-अलग स्पेसिफिकेशन दिए हैं। Galaxy S23 Ultra एक फ्लैगशिप वेरिएंट है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 200MP का रियर कैमरा और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके शुरुआती वेरिएंट में 12GB Ram दी है। news और पढें: 50MP कैमरा और 3900mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy S23 5G यहां हुआ सस्ता, मिल रहा 13 हजार का बड़ा डिस्काउंट

Samsung Galaxy S23 सीरीज की कीमत

Samsung Galaxy S23 सीरीज की भारत में कीमतों की बात करें तो Samsung Galaxy S23 की भारत में शुरुआती कीमत 74,999 रुपये होगी, जिसमें 8GB/128GB वेरिएंट मिलेगा। 8GB/256GB वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन Phantom Black, Cream, Green और Lavender कलर में आता है।

Samsung Galaxy S23 Plus की शुरुआती कीमत 94,999 रुपये है और इसमें 8GB/256GB वेरिएंट मिलता है। वहीं, 8GB/512GB वेरिएंट की कीमत 104,999 रुपये है। इस फोन को ब्लैक और क्रीम कलर में पेश किया है।

Samsung Galaxy S23 Ultra का शुरुआती वेरिएंट 12GB/256GB है और इसकी कीमत 124,999 रुपये है। वहीं, 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 134,999 रुपये होगी। यह फोन फैंटम ब्लैक, क्रीम और ग्रीन कलर्स का वेरिएंट मिलेगा।

Galaxy S23 series की प्री-बुकिंग और उसके फायदे

भारत में 2 फरवरी को Galaxy S23 series की प्री- बुकिंग करने पर यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे। यह फ्लिपकार्ट पर गुरुवार दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक, अगर कस्टमर Samsung Galaxy S23 Ultra की प्रीबुकिंग करते हैं तो उन्हें Galaxy Watch4 LTE classic और Galaxy Buds2 को स्पेशल कीमत 4999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। वहीं, Galaxy S23+ की प्रीबुकिंग पर Galaxy Watch4 BT को 4999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा Galaxy S23 की प्री बुकिंग पर 5000 रुपये की कीमत के बराबर की स्टोरेज हासिल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 सीरीज पर बैंक ऑफर्स

Samsung Galaxy S23 सीरीज की प्रीबुकिंग 2 फरवरी से शुरू हो गई है और इस पर 8000 रपुये तक का बैंक कैशबैक पाने का मौका मिल रहा है। 2 फरवरी को बुकिंग करने वाले वायरलेस चार्जर और ट्रैवल एडेप्टर एक्स्ट्रा में मिलेंगे।