Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2023, 07:58 PM (IST)
                                                                 
                                Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन पिछले साल जनवरी में Exynos प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ था। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब इस फोन को Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। फोन को आप 5 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो नए प्रोसेसर के अलावा फोन के 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं नए मॉडल की कीमत और उपलब्धता संबंधी सभी डिटेल्स।  और पढें: 6000mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर वाले Samsung फोन्स पर सुपर डील, काम भाव में खरीदने का चांस
कंपनी ने नए Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन मॉडल को 49,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जैसे की हमने बताया कंपनी ने इस फोन को 5 कलर ऑप्शन Olive, Navy, Graphite, Lavender और White में पेश किया है।  और पढें: 32MP सेल्फी कैमरे वाले Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत हुई कम, Amazon पर तगड़ी छूट
बता दें, इससे पहले कंपनी ने Exynos वर्जन वाले सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन को 37,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। फोन की सेल सैमसंग साइट पर शुरू हो गई है। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो HDFC Bank कार्ड के जरिए फोन पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का FHD+ डायनमिक AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 12 बेस्ड One UI 4 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 4500mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।