Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 11, 2025, 09:10 AM (IST)
Samsung Galaxy M55 स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। अब इस डिवाइस के सक्सेसर Samsung Galaxy M56 5G को इस महीने भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस हैंडसेट की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। M-सीरीज के इस स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन से लेकर दमदार बैटरी और 50MP का कैमरा तक मिलेगा। इसके आने से शाओमी, ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड को जबरदस्त चुनौती मिलेगी। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
सैमसंग के मुताबिक, Samsung Galaxy M56 5G को 17 अप्रैल, 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से की जाएगी। इसका प्राइस मिड रेंज में हो सकता है। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
कंपनी ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एम56 की थिकनेस 7.2mm होगी। यह गैलेक्सी एम55 से 30 प्रतिशत पतला होगा। इसका वजन 180 ग्राम होगा। डिस्प्ले और बैक-पैनल की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ भी लगाया जाएगा।
शानदार फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए HDR वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है।
एम-लाइनअप का नया स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड OS पर काम करेगा। इसमें 8GB रैम मिलेगी। इसके अलावा, डिवाइस में सुपर AMOLED+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके बेजल पुराने मॉडल की तुलना में 36 प्रतिशत पतले होंगे।
हाल ही में आई लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो स्मार्टफोन में Exynos चिपसेट दी जा सकती है। हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि कंपनी पिछले महीने यानी मार्च में गैलेक्सी ए56 को लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Exynos 1580 चिपसेट मिलती है। इस हैंडसेट की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है।