Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 28, 2024, 09:05 PM (IST)
Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन ब्राजील में लॉन्च हो गया है। ब्राजील लॉन्च के बाद अब फोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के इंडिया लॉन्च की जानकारी मिलती है। साथ ही इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ फीचर्स की भी डिटेल्स रिवील की गई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 13000 रुपये से कम के धांसू स्मार्टफोन्स, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी
कंपनी ने Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री
The Monster is on its way to slay with its slim and sleek design. The all-new #GalaxyM55 5G is coming soon. Get notified: https://t.co/kCZGiHc5T3. T&C apply. #Samsung #MustBeAMonster pic.twitter.com/b7sn4osdqv
और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
— Samsung India (@SamsungIndia) March 28, 2024
-6.7 इंच Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले
-Snapdragon 7 Gen 1 प्रोससेर
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-50MP का फ्रंट कैमरा
-5000mAh बैटरी
-45W फास्ट चार्जिंग
जैसे कि हमने बताया Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन हाल ही में ब्राजील में लॉन्च किया गया है। ऐसे में इस फोन के फीचर्स पर सस्पेंस बरकरार नहीं है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन 6.7 इंच Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 nits की मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोससेर से लैस है, जिसके साथ Adreno 644 GPU मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। तीसरा सेंसर 2MP का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलक्सी एम55 5जी फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यह फोन Android 14 बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करेगा। सिक्सोरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन का वजन 180 ग्राम है।