Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 06, 2024, 11:40 AM (IST)
Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। कंपनी की बजट फ्रैंडली गैलेक्सी M सीरीज में पहले से ही कई स्मार्टफोन शामिल है। अब कंपनी सीरीज को बढ़ात हुए एक नया 5G हैंडसेट लाने की तैयारी में लग गई है। हालांकि, अभी तक सैमसंग की ओर से इस अपकमिंग स्मार्टफोन लॉन्च डेट और फीचर्स आदि के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन की खास डिटेल जैसे प्रोसेसर का पता चल गया है। फोन की डिटेल के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन को हाल में गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के खास फीचर्स पते चले हैं। लिस्टिंग की मानें तो Samsung Galaxy M15 5G फोन MediaTek MT6835V/ZA प्रोसेसर के साथ आएगा, जो कि दो Cortex-A76 परफॉर्मेंस कोर, छह Cortex-A55 एफिशिएंसी कोर और एक Mali G57 GPU से लैस होगा। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
इस चिपसेट के फीचर्स देखकर यह Dimensity 6100 Plus चिपसेट के समान लग रहा है। इस प्रोसेसर को कंपनी हाल में लॉन्च हुए Galaxy A15 5G के साथ पेश कर चुकी है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि एम सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन और ए सीरीज का यह स्मार्टफोन लगभग एक जैसे होंगे। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 4GB RAM के साथ लाया जाएगा। स्मार्टफोन Android 14 पर रन करेगा। फोन में 6.5 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
गूगल प्ले कंसोल में इसके अलावा फोन के फीचर्स से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इससे पहले फोन को सेफ्टी कोरिया सर्टिफिकेशन में देखा गया था। इससे पता चला था कि Samsung Galaxy M15 5G फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फोन की लॉन्चिंग डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग इसकी जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रही है। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय मे फोन के बारे में अन्य जानकारियां रिलीज करेगी।