
कोरियन कंपनी Samsung ने M-सीरीज के नए मोबाइल Galaxy M14 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस का डिजाइन शानदार है। इसमें परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, फोन में बढ़िया डिस्प्ले से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिलती है। वहीं, बजट सेगमेंट में इसका मुकाबला वीवो, शाओमी और रियलमी जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स के साथ होगा।
यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसको Infinity-V नॉच का डिजाइन मिला है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, नए हैंडसेट में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Exynos 1330 प्रोसेसर, 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से एक्सटेंड किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें, तो गैलेक्सी एम14 5जी ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP के मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.2, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमतें क्रमश: 13,490 रुपये और 14,990 रुपये रखी गई है। इस फोन की सेल 21 अप्रैल से शुरू होगी और ग्राहकों को 1000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language