comscore

Samsung Galaxy M07 शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7 हजार रुपये से कम

Samsung Galaxy M07 से पर्दा उठा दिया गया है। इस डिवाइस में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio G99 चिप भी दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2025, 09:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने बजट रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखकर Samsung Galaxy M07 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 7 हजार से कम है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज और IP54 की रेटिंग दी गई है। आइए जानते हैं नए फोन के फीचर और कीमत… news और पढें: Realme Neo 8 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस तारीख को दमदार फीचर्स के साथ करेगा एंट्री

ऐसे हैं Samsung Galaxy M07 के स्पेसिफिकेशन

  • HD+ LCD डिस्प्ले
  • MediaTek Helio G99
  • 5000mAh बैटरी
  • 25W फास्ट चार्जिंग
  • 50 मेगापिक्सल कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एम07 5जी में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। बेहतर काम करने के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, Arm Mali-G57 MC2 और 4 जीबी रैम दी गई है। इसके साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra के लॉन्च से पहले लीक में बड़ा खुलासा, मिल सकती है 60W फास्ट चार्जिंग

यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। news और पढें: Samsung का अनोखा फ्लिप डिजाइन पेटेंट आया सामने, दोनों तरफ से मुड़ सकता है फोन

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग मिली है। इसको IP54 की रेटिंग दी गई है। इसके साथ हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ग्लोनेस, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसका वजन 184 ग्राम है।

कितनी है Galaxy M07 की कीमत ?

कंपनी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम 07 फोन केवल सिंगल ब्लैक कलर में अवेलेबल है। इस डिवाइस की कीमत 7699 रुपये तय की गई है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के साथ इस फोन को Amazon से 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है।