comscore

Samsung Galaxy M07 फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 से भी कम

Samsung Galaxy M07 फोन गुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल फोन है। यहां जानें फोन की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2025, 03:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M07 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। दरअसल, यह फोन बिना किसी अनाउंसमेंट के Amazon पर लिस्ट हो गया है, जहां फोन की कीमत और सभी फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy M07 4G फोन 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च! कीमत-फीचर्स लीक

Samsung Galaxy M07 Price in India

कंपनी ने Samsung Galaxy M07 फोन को 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन में black कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन को आप Amazon और Samsung साइट से खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी अनाउंस नहीं की है।

Samsung Galaxy M07 Specifications

-6.7 इंच डिस्प्ले

-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर

-4GB RAM

-64GB  स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh बैटरी/25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

-IP54 रेटिंग

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy M07 को 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM मिलता है। इसके साथ ही फोन में 64GB की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गय है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 167.4×77.4×7.6mm और भार 184 ग्राम है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग मिलती है।