
Samsung इस महीने एक और मिड बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई है। इस स्मार्टफोन को अप्रैल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने फिलहाल इस फोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy F54 5G के नाम से आ सकता है, जिसमें 108MP कैमरा मिलेगा। इस फोन को भारत के साथ-साथ बांग्लादेश में भी लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy F54 5G की डिजाइन भी Galaxy A54 5G की तरह होगा। Galaxy A34 और Galaxy A54 5G को ब्रांड ने कुछ दिनों पहले ही भारत में पेश किया है। आइए, जानते हैं Galaxy F54 5G में मिलने वाले फीचर्स के बारे में…
सैमसंग के इस फोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट्स आ चुकी है। इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन FHD+ होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। सैमसंग के इस फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलेगा। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल हो सकता है। इस फोन में Exynos का 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है या फिर सैमसंग इसमें MediaTek Dimensity के लेटेस्ट बजट प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकता है।
Galaxy F54 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिल सकता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा और Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। फोन के RAM को भी एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 30,000 रुपये के अंदर हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language