14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy F36 की लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर दिखी फोन की पहली झलक

Samsung Galaxy F36 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन स्टाइलिश वीगन लेदर फिनिश के साथ दस्तक देगा। Flipkart पर फोन की सेल उपलब्ध होगी।

Published By: Manisha

Published: Jul 15, 2025, 05:28 PM IST

Samsung (60)

Samsung Galaxy F36 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। टीजर पोस्टर के जरिए फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले सामने आ गई है। यह फोन कई AI फीचर्स से लैस होने वाला है, जिसमें Object Eraser, Edit Suggestions और Image Clipper आदि शामिल है। पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो यह फोन Samsung Galaxy M36 5G जैसे फीचर्स से लैस होने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

कंपनी ने Samsung Galaxy F36 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 19 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है।

कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म करने के साथ-साथ एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में फोन की पहली झलक भी दिखाई गई है, जिसमें फोन का साइड और बैक पैनल देखने को मिल रहा है। इस तस्वीर में फोन का कैमरा बम्प और सिम-ट्रे देखी जा सकती है। बैक पैनल की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा सेटअप कैप्सूल आकार का है, जिसमें दो सेंसर टॉप पर और एक सेंसर बॉटम में मौजूद है। इस पोस्टर में फोन रेड और पर्पल कलर के वीगन लैदर बैक पैनल के साथ देखा जा सकता है।

साथ ही कंपनी इस फोन को Flex Hi-FAI टैगलाइन के साथ टीज कर रही है। ऐसे में माना जा सकता है कि यह फोन तगड़े एआई फीचर्स से लैस हो सकता है। इस फोन में आपको Object Eraser, Edit Suggestions और Image Clipper जैसे टूल्स का एक्सेस मिल सकता है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy F36 5G Leak Specs

Samsung Galaxy F36 5G फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language