Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 19, 2025, 01:23 PM (IST)
Samsung ने भारत में F-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह Samsung Galaxy F36 5G है, जिसमें Circle to Search और Gemini Live का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में 5nm प्रोसेसर दिया गया है। हीटिंग की समस्या को खत्म करने के लिए Vapour Cooling Chamber मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। आइए जानते हैं नए फोन के फीचर्स और कीमत… और पढें: IMEI डेटाबेस में दिखा Samsung Galaxy Tab S12+, जल्द हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy F36 एंड्रॉइड 15 पर आधारित Samsung One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में Exynos 1380 चिपसेट, Mali-G68 MP5 GPU, 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। और पढें: 6000 के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung Galaxy S25 Plus 5G, खरीदने के लिए यहां करें Order
शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है।
इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट मिलता है। इसकी डायमेंशन 164.4 x 77.9 x 7.7mm है। इसका वजन 197 ग्राम है।
Samsung Galaxy F36 के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन का 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन की सेल 29 जुलाई 2025 से लाइव होगी और इसे 1000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा।