
Samsung Galaxy F Series में एक नया 5G स्मार्टफोन Galaxy F34 5G आने की तैयारी में है। स्मार्टफोन को कुछ समय पहले Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Galaxy M34 5G फोन के साथ स्पॉट किया गया था। सर्टिफिकेशन ने फोन का मॉडल नंबर रिवील किया था।
हालांकि, तब स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। उम्मीद की जा रही है कि फोन के स्पेसिफिकेशन अपकमिंग Samsung Galaxy A34 5G के समान होंगे। अब Galaxy F34 5G का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। इससे उम्मीद है कि डिवाइस जल्द लॉन्च हो सकता है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy F34 5G फोन का सपोर्ट पेज लॉन्च से पहले ही स्पॉट हुआ है। Samsung India की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्मार्टफोन को देखा गया है। सपोर्ट पेज की मानें तो फोन को SM-E346B मॉडल नंबर के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने अपकमिंग Galaxy F Series के 5G फोन के कोई स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि BIS लिस्टिंग में फोन को E346B/DS मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। कंपनी इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए कर सकती है। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी F सीरीज के कई स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध है।
हालांकि, उम्मीद है कि बैटरी, फास्ट चार्जिंग और कैमरा फीचर्स में कुछ बदलाव करके इसमें Galaxy M34 5G के समान स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे।
Samsung Galaxy M34 फीचर्स की बात करें तो 7 जुलाई को लॉन्च होने वाले इस फोन को हाल में Geekbench पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस Exynos 1280 चिपसेट के साथ आएगा। साथ ही हैंडसेट में 6GB RAM मिलेगी और यह Android 13 पर बेस्ड One UI 5.0 Skin पर रन करेगा।
स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.46 इंच के AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
कनेक्टिविटी के लिए फोन 3.5mm के हेडफोन जैक, माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल और USB Type-C पोर्ट मिलेगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें Samsung Galaxy A34 5G जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language