16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy F15 5G की कीमत लॉन्च से पहले आई सामने, मिलेगी 6000mAh बैटरी

Samsung Galaxy F15 5G फोन की कीमत रिवील हो गई है। यह फोन भारत में 4 मार्च को लॉन्च होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी।

Published By: Manisha

Published: Feb 29, 2024, 03:26 PM IST

Samsung Galaxy F15 5G featured

Story Highlights

  • Samsung Galaxy F15 5G फोन की कीमत हुई रिवील
  • फोन में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
  • फोन की सेल Flipkart पर होगी उपलब्ध

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन भारत में 4 मार्च को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। वहीं, अब लॉन्च से कुछ दिन पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी भी ऑफिशियली रिवील कर दी है। कीमत जानने से पहले फोन के फीचर्स पर नजर डालें, तो सैमसंग का यह बजट फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स।

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। यह जानकारी पहले ही रिवील हो चुकी है। Samsung Galaxy F15 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है। इस लिस्टिंग के जरिए अभी तक फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस फोन की कीमत से पर्दा उठा दिया है। Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 12000 रुपये से कम की कीमत में आएगा। फ्लिपकार्ट पर फोन 11,XXX की कीमत में लिस्ट है।

Samsung Galaxy F15 Specifications

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy F15 फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में एंड्रॉइड वर्जन अपग्रेड्स और पांच साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट प्राप्त होगा।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy M14 Specifications

Samsung Galaxy M14 के फीचर्स की बात करें, तो 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 1330 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language