
Samsung Galaxy A14 5G को भारत में साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने इस फोन के रीब्रांडेंड मॉडल Galaxy M14 5G को आज यानी 8 मार्च को यूक्रेन में उतारा है। अब कंपनी के एक और स्मार्टफोन Galaxy F14 5G के बारे में नई लीक सामने आई है। इस स्मार्टफोन को Google Play Console पर देखा गया है। बता दें कि सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर देखा जा चुका है।
Google Play Console की लिस्टिंग में Samsung Galaxy F14 5G के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं, जिनमें फोन का प्रोसेसर शामिल है। सैमसंग का यह अपकमिंग फोन इन-हाउस Exynos 1330 5G चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन में Andrid 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। साथ ही, यह 6GB RAM ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें FHD+ यानी 2408 x 1080 पिक्सल रेजलूशन मिल सकता है।
ऐसा लग रहा है कि सैमसंग के इस बजट फोन की डिजाइन भी Galaxy A14 5G और Galaxy M14 5G की तरह होगा। साथ ही, इसके फीचर्स भी एक जैसे हो सकते हैं। Samsung Galaxy M14 5G को भी भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर लिस्ट किया जा चुका है। साथ ही, यह सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर भी लिस्ट हो चुका है। ऐसे में ये दोनों डिवाइसेज जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो सकते हैं।
Galaxy F14 5G में भी Galaxy M14 5G की तरह 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के अलावा 2MP के दो और कैमरे बैक में मिल सकते हैं। साथ ही, इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन भी 6000mAh की बैटरी और 25W USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। इस फोन में भी 3.5mm का ऑडियो जैक दिए जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language