comscore

Samsung Galaxy A57 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, BIS लिस्टिंग से मिला बड़ा संकेत

Samsung अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A57 5G भारत में लॉन्च करने वाला है, हाल ही में यह फोन BIS वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जो इसके जल्द आने का संकेत देता है। Galaxy A57 पिछले मॉडल का अपग्रेड वर्जन होगा और इसमें बेहतर कैमरा, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस मिल सकता है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 02, 2026, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A57 5G भारत में लॉन्च होने के करीब है। यह फोन हाल ही में BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर दिखाई दिया है, जो इसके जल्द ही मार्केट में आने का संकेत देता है। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह डिवाइस 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। Galaxy A57 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A56 का अपग्रेड वर्जन होगा और संभव है कि इसके साथ Galaxy A37 मॉडल भी पेश किया जाए। नए मॉडल में कैमरा और डिस्प्ले में सुधार देखने को मिल सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy A57 5G के फीचर लीक, Galaxy A37 और Galaxy A07 की लॉन्चिंग भी आई सामने!

BIS लिस्टिंग से क्या-क्या जानकारियां मिली

BIS लिस्टिंग में यह फोन SM-A576B/DS मॉडल नंबर के साथ दिखाई दिया है। DS का मतलब है कि यह डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि लिस्टिंग में मार्केटिंग नाम नहीं बताया गया लेकिन Samsung के मॉडल नंबर पैटर्न के अनुसार यह फोन Galaxy A57 5G के नाम से लॉन्च होगा। BIS अप्रूवल आमतौर पर इस बात का संकेत देता है कि डिवाइस भारत में आधिकारिक तौर पर आने वाला है, इसलिए आने वाले हफ्तों में लॉन्च की घोषणा की संभावना है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह फोन फरवरी 2026 तक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकता है। news और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

चिपसेट और RAM

Galaxy A57 5G में Samsung का Exynos 1680 चिपसेट दिया जाएगा, जो Xclipse 550 GPU के साथ आएगा। फोन Android 16 के साथ लॉन्च होने की संभावना है और इसमें 12GB तक की RAM मिल सकती है। यह इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक प्रीमियम ऑप्शन बनाता है। इसके अलावा Galaxy A57 में फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। Samsung ने डिस्प्ले सप्लाई की रणनीति में बदलाव किया है और TCL CSOT को Samsung Display के साथ दूसरा डिस्प्ले सप्लायर बनाया है। news और पढें: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A57 यहां हुआ लिस्ट, 12GB रैम के साथ मिलेगा Exynos प्रोसेसर

कैमरा फीचर्स

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A57 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है।