comscore

Samsung Galaxy A56 के रेंडर लीक, डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव

Samsung Galaxy A56 के रेंडर्स लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 26, 2024, 06:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A56 स्मार्टफोन की नई डिटेल सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी एक सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले साल यानी 2025 की पहली छिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, गैलेक्सी ए सीरीज में दो और भी स्मार्टफोन्स Galaxy A36 और Galaxy A26 भी लॉन्च किए जाने हैं। हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोन्स के रेंडर लीक हुए थे, जिससे फोन्स के डिजाइन का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Galaxy A56 के रेंडर्स सामने आए हैं। इससे फोन की डिजाइन में होने वाले बदलाव की जानकारी मिली है। news और पढें: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 12GB रैम वाले Samsung Galaxy A56 पर बड़ा Discount, अभी लपकें बंपर Deal

Samsung Galaxy A56 Reneder Leak

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Onleaks ने फोन के रेंडर शेयर किए हैं। इसे पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A55 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Galaxy A36 और A26 जैसा होगा। इस फोन में फ्लैट फ्रेम दिया जाएगा। news और पढें: 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy A55 आपके बजट में होगा फिट, मिल रही 6000 का बड़ी छूट

फोन में पावर और वॉल्यूम फोन के राइट साइड में मिल रहा है। रेंडर के अनुसार, फोन की डिजाइन में होने वाला सबसे बड़ा बदलाव कैमरा मॉड्यूल होगा। सैमसंग इस अपकमिंग फोन के बैक साइड में लेफ्ट पर पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल दोगा। इस मॉड्यूल में LED फ्लैश नहीं होगा। यह मॉड्यूल के बाहर की ओर दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में वर्टिकल तीन सेंसर दिए गए हैं।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में स्पिकर ग्रिल, सिम कार्ड ट्रे और USB Type-C पोर्ट नीचे की तरफ दिया गया है। रेंडर्स में फोन पिंक शेड में दिखाया गया है।

फोन के खास फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इसके अनुसार, स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लॉन्च की बात करें तो Galaxy A55 को इस साल मार्च में लाया गया था। Samsung Galaxy A56 को भी मार्च के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।