
Samsung Galaxy A56 स्मार्टफोन की नई डिटेल सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी एक सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अगले साल यानी 2025 की पहली छिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, गैलेक्सी ए सीरीज में दो और भी स्मार्टफोन्स Galaxy A36 और Galaxy A26 भी लॉन्च किए जाने हैं। हाल ही में इन दोनों स्मार्टफोन्स के रेंडर लीक हुए थे, जिससे फोन्स के डिजाइन का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Galaxy A56 के रेंडर्स सामने आए हैं। इससे फोन की डिजाइन में होने वाले बदलाव की जानकारी मिली है।
91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Onleaks ने फोन के रेंडर शेयर किए हैं। इसे पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A55 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Galaxy A36 और A26 जैसा होगा। इस फोन में फ्लैट फ्रेम दिया जाएगा।
फोन में पावर और वॉल्यूम फोन के राइट साइड में मिल रहा है। रेंडर के अनुसार, फोन की डिजाइन में होने वाला सबसे बड़ा बदलाव कैमरा मॉड्यूल होगा। सैमसंग इस अपकमिंग फोन के बैक साइड में लेफ्ट पर पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल दोगा। इस मॉड्यूल में LED फ्लैश नहीं होगा। यह मॉड्यूल के बाहर की ओर दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में वर्टिकल तीन सेंसर दिए गए हैं।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में स्पिकर ग्रिल, सिम कार्ड ट्रे और USB Type-C पोर्ट नीचे की तरफ दिया गया है। रेंडर्स में फोन पिंक शेड में दिखाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इसके अनुसार, स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लॉन्च की बात करें तो Galaxy A55 को इस साल मार्च में लाया गया था। Samsung Galaxy A56 को भी मार्च के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language