
Samsung Galaxy A सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। फीचर्स की बात करें, तो सभी फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। गैलेक्सी ए56 फोन जहां Exynos 1580 4nm प्रोसेसर से लैस है। वहीं, गैलेक्सी ए36 फोन Snapdragon 6 Gen 3 के साथ आया है। वहीं, गैलेक्सी ए26 में कंपनी ने Exynos 1380 प्रोसेसर दिया है। इन सभी फोन के साथ कंपनी 6 साल तक का Android OS अपडेट और 6 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करेगी।
कंपनी ने Samsung Galaxy A56 फोन 6.7 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1900 Nits तक की है। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा, फोन Octa Core Exynos 1580 4nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ AMD Xclipse 540 GPU दिया गया है। फोन में 8GB / 12GB RAM व 128GB / 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। फोन Android 15 बेस्ड Samsung One UI 7 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy A56 फोन 6.7 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1900 Nits तक की है। इस फोन में भी Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 6nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 710 GPU दिया गया है। इस फोन में 6GB / 8GB / 12GB RAM व 128GB / 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन भी Android 15 बेस्ड Samsung One UI 7 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy A26 फोन 6.7 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G68 MP5 GPU दिया गया है। इस फोन में 6GB / 8GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन भी Android 15 बेस्ड Samsung One UI 7 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
सभी वेरिएंट्स की भारतीय कीमत कल 3 मार्च को रिवील की जाएगी। ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy A56 5G की कीमत USD 499.99 (लगभग 43,735 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Samsung Galaxy A36 5G की कीमत USD 399.99 (लगभग 34,990 रुपये) है। Samsung Galaxy A26 5G की कीमत USD 299.99 (लगभग 26,240 रुपये) है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language