Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 04, 2023, 12:55 PM (IST)
Samsung Galaxy A55 5G को जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स हाल ही में ऑनलाइन रिवील हुए हैं। इस साल लॉन्च हुए Galaxy A54 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन के लुक और डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। यह फोन भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकती है। इसके अलावा इसमें इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर मिल सकता है। Galaxy A54 को भारत में मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था। और पढें: Best Phones Under 30000: Samsung-OnePlus के तगड़े फीचर्स वाले फोन, कीमत 30 हजार से कम
सैमसंग के इस अपकमिंग बजट स्मार्टफोन का रेंडर OnLeaks और MySmartPrice ने शेयर किया है। शेयर किए गए रेंडर्स में फोन के डिजाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। यही नहीं, फोन के डिस्प्ले की डिटेल भी रिवील हुई है। इस स्मार्टफोन में Galaxy A54 5G की तरह ही पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन के साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसके अलावा यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। और पढें: Amazon Great Summer Sale: 30 हजार से कम में खरीदें ब्रांडेड स्मार्टफोन, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स
अब तक लीक हुए रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जो FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग का यह मिड बजट फोन साल की पहली तिमाही में पेश किया जा सकता है। इसमें Exynos 1480 प्रोसेसर और 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आएगा। और पढें: 50MP कैमरा, 12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A55 5G को कम दाम में लाएं घर, मिल रहा सूपर ऑफर
Galaxy A55 5G के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग का यह फोन 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकता है। इस फोन को Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome White कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।