
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 11, 2024, 03:44 PM (IST)
Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया गया है। यह कंपनी की Samsung Galaxy A सीरीज के लेटेस्ट एडिशन हैं। दोनों ही फोन काफी-हद तक एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, प्रोसेसर व कैमरा फ्रंट पर ये दोनों फोन एक-दूसरे से अलग हैं। दोनों ही फोन में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हैं। इसके अलावा दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी ए55 फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी फोन 13MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A55 5G फोन में 6.6 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के सैमसंग गैलेक्सी ए55 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy A35 5G फोन में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
फिलहाल कंपनी ने Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। दोनों ही फोन की कीमत 14 मार्च दोपहर 12 बजे रिवील कर दी जाएगी। इन फोन को Samsung India और Amazon India के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन में तीन कलर ऑप्शन Ice Blue, Lemon, Lilac और Navy आदि शामिल हैं।