comscore

Samsung ला रहा है दो स्मार्टफोन, मार्च के अंत तक होंगे लॉन्च, ये होंगे स्पेसिफिकेशन और खूबियां

Samsung जल्द ही दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इनके नाम Samsung Galaxy A54 5G और A34 5G होंगे। इन स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। साथ ही इनके कैमरा और बैटरी को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 06, 2023, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung ला रहा है दो नए स्मार्टफोन।
  • Samsung Galaxy A54 5G में होगा दमदार डिजाइन।
  • Samsung Galaxy A34 5G में होगा Dimensity चिपसेट।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung भारतीय मोबाइल बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। ये A सीरीज के दो हैंडसेट होंगे और इन्हें मार्च के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy A Series एक मिड रेंज हैंडसेट की सीरीज है। अभी तक सामने आई लीक्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A54 5G और A34 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन 15 मार्च को दस्तक दे सकते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy A25 5G का ऐसा होगा डिजाइन, रेंडर्स और खास स्पेसिफिकेशन लीक

गिज्मोचाइना ने एक टिप्स्टर के हवाले से बताया है कि Samsung Galaxy A54 5G और A34 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द दस्तक दे सकते हैं। इन स्मार्टफोन में कई दमदार और आकर्षक फीचर्स देखने को मिलेंगे। news और पढें: Samsung के ये हैं धांसू स्मार्टफोन, 20 हजार रुपये से कम हैं दाम

Samsung Galaxy A54 के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy A54 5G में 6.4 इंच का sAMOLED सुपर HD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो स्मूद स्क्रोलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के काम आएगा। इस मोबाइल फोन में Samsung के इनहाउस Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाएगा।

Samsung Galaxy A54 का कैमरा सेटअप

Samsung के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का सेंसर मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 12MP और तीसरा कैमरा 5MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy A34 के संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस sAMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2340 x 1080 का पिक्सल रेजोल्यूशन है। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है। यह फोन MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट, 8GB Ram, 256GB Storage के साथ आता है।

Samsung Galaxy A34 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है। साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 5MP का मैक्रो लें है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी और 25W के चार्जर के साथ आता है।