comscore

Samsung Galaxy A15 में दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 4GB RAM, इस साइट पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy A15 को हाल ही में गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इससे डिवाइस के प्रोसेसर और ओएस की जानकारी मिली है। हालांकि, लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 06, 2023, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A15 जल्द लॉन्च होने वाला है।
  • फोन को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया है।
  • यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A15 को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके स्पेसिफिकेशन का पता चला है। साथ ही, प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। अब इस मोबाइल फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है। लिस्टिंग से हैंडसेट के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली है। हालांकि, इससे फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। इससे पहले सैमसंग ने इस साल जनवरी में Samsung Galaxy A14 को भारत में पेश किया गया था। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें एचडी डिस्प्ले से लेकर शानदार कैमरा तक मिलता है।

मिलेगी 4GB RAM

माय स्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Samsung Galaxy A15 गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग से पता चला कि फोन का मॉडल नंबर SM-A155F है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट मिल सकता है। इसके साथ Mali-G57 MC2 GPU और 4GB रैम भी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 पर काम करेगा। वहीं, गैलेक्सी ए15 को सिंगल कोर में 743 प्वाइंट और मल्टी कोर में 2005 प्वाइंट मिले हैं।

अन्य स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग का अपकमिंग मोबाइल फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13MP सेल्फी कैमरा से लैस होगा। फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए15 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत मिड रेंज में होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A14 की डिटेल

गैलेक्सी ए14 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग के इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 48 घंटे तक चलती है। इसके अलावा, फोन में ब्लूटूथ, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी जैसे फीचर मिलते हैं।