
Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G स्मार्टफोन पहले 21 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले थे। हालांकि, अब कंपनी ने दोनों ही फोन की लॉन्च डेट बदल दी है। कंपनी ने लेटेस्ट प्रेस रिलीज के जरिए फोन की नई लॉन्च डेट रिवील कर दी है। बता दें, यह कंपनी के दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन होंगे। भारत से पहले ये दोनों ही फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुके हैं। ऐसें में भारत में लॉन्च होने मॉडल ग्लोबल मॉडल के समान हो सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा, एस25 फोन Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आ सकता है, वहीं ए15 5जी फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, इनकी बैटरी 5000mAh की होगी।
कंपनी ने लेटेस्ट प्रेस रिलीज के जरिए Samsung Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G स्मार्टफोन्स की लॉन्च डे कंफर्म कर दी है। ये दोनों ही फोन 26 दिसंबर दोपहर 12.30 बजे भारत में लॉन्च होंगे। बता दें, इससे पहले कंपनी ने X (Twitter) प्लेटफॉर्म के जरिए इन दोनों फोन की लॉन्च डेट रिवील की थी। तब कहा गया था कि ये दोनों फोन 21 दिसंबर यानी आज गुरुवार के दिन लॉन्च होंगे। हालांकि, आज गुरुवार को कंपनी ने फोन की नई लॉन्च डेट रिवील कर दी है।
जैसे कि हमने बताया भारत से पहले ये दोनों ही फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुके हैं। दोनों ही फोन में 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल होगा। साख ही डिस्प्ले में 1000 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। ए15 5जी मॉडल 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दस्तक देगा, जिसका मैक्सिमम ब्राइटनेस 800 nits की होगी। इसके अलावा, ए15 5जी मॉडल MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं, ए25 5जी फोन Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी फोन की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language