07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A14 4G लॉन्च, इसमें है बड़ा डिस्प्ले, Helio G80 और 50MP का कैमरा

Samsung Galaxy A14 को लॉन्च कर दिया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही 5000mAh की बैटरी और बड़े साइज का स्क्रीन दिया है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 27, 2023, 11:08 AM IST

Samsung Galaxy A14 4G

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A14 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
  • सैमसंग का यह फोन 5000mAh की बैटरी और 15W के चार्जर के साथ आएगा।
  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल का नाम Samsung Galaxy A14 4G है। इससे पहले 5G वेरिएंट को कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी ने अपने इस Samsung Galaxy A14 4G हैंडसेट को मलेशिया में पेश किया है। यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के डिस्प्ले,
Helio G80 और 50MP के कैमरे के साथ आता है।

Samsung Galaxy A14 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। कंपनी ने सिक्योरिटी के मद्देनजर साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो बायोमैट्रिक तरीके से लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक कर देता है। अभी तक कंपनी ने मलेशियाई बाजार में कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इतना जरूर है कि यह मोबाइल ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और डार्क रेड कलर में आता है।

Samsung Galaxy A14 के फीचर्स

सैमसंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Full HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा, जो 1080 x 2408 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। सिक्टोरिटी की बात करें तो इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, जो लॉक स्मार्टफोन को बायोमैट्रिक तरीके से ही लॉक करने का काम करता है।

Samsung Galaxy A14 का चिपसेट और रैम

Samsung Galaxy A14 के चिपसेट की बात करें तो इसमें Helio G80 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6 GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन दिया है। यह मोबाइल Android 13 OS बेस्ड One UI 5 पर काम करता है। इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के चार्जिंग के साथ आती है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy A14 का कैमरा सेटअप

Samsung के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल में 50-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 5-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 2megapixel macro सेंसर है। 13-megapixel का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language