comscore

Samsung Galaxy A07 5G जल्द देगा ग्लोबल बाजार दस्तक, BIS पर हुआ लिस्ट

Samsung के नए स्मार्टफोन को BIS पर स्पॉट किया गया है। यह डिवाइस अगस्त में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A07 4G का 5G वेरिएंट है, जिसे नए साल में पेश किया जा सकता है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2025, 02:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च से पहले लीक हुई कीमतें, भारत में कितनी महंगी हो सकती है ये फ्लैगशिप सीरीज?

Samsung ने इस साल अगस्त में Samsung Galaxy A07 4G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। फोटोज क्लिक करने के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर है। अब इस हैंडसेट के 5G मॉडल को बाजार में उतारने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच अपकमिंग वेरिएंट को Bluetooth Special Interest Group पर स्पॉट किया गया है। news और पढें: 50MP+12MP+2MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Samsung फोन पर धमाल Offer, 1530 रुपये महीना देकर बनाएं अपना

जल्द देगा बाजार में दस्तक

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट की मानें, तो Samsung Galaxy A07 5G फोन SM-A076B/DS, SM-A076M/DS और SM-A076M मॉडल नंबर के साथ Bluetooth SIG पर लिस्ट है। इसके अलावा, कंपनी के कई और फोन भी लिस्ट हैं, जिनके मॉडल नंबर SM-M076B/DS and SM-E076B/DS हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस लिस्टिंग से गैलेक्सी ए07 की जल्द लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है। इसे दिसंबर के अंत या फिर जनवरी की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए07 5जी की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

Galaxy A07 4G की डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी ए07 4जी भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9749 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसको IP54 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है।

यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी 99 चिप दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन के रियर में 50 एमपी का प्राइमरी और 2एमपी का डेप्थ लेंस मिलता है। इसके फ्रंट में 8एमपी कैमरा दिया गया है।

इस मोबाइल फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।