Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 12, 2025, 02:52 PM (IST)
और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेगा 60W का चार्जर! लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
Samsung ने इस साल अगस्त में Samsung Galaxy A07 4G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। फोटोज क्लिक करने के लिए 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर है। अब इस हैंडसेट के 5G मॉडल को बाजार में उतारने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच अपकमिंग वेरिएंट को Bluetooth Special Interest Group पर स्पॉट किया गया है। और पढें: Motorola नए साल में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल फोन! Samsung और Vivo को मिलेगी टक्कर
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट की मानें, तो Samsung Galaxy A07 5G फोन SM-A076B/DS, SM-A076M/DS और SM-A076M मॉडल नंबर के साथ Bluetooth SIG पर लिस्ट है। इसके अलावा, कंपनी के कई और फोन भी लिस्ट हैं, जिनके मॉडल नंबर SM-M076B/DS and SM-E076B/DS हैं। और पढें: Samsung Galaxy S25 से लेकर iPhone 16 तक को सस्ते में खरीदने का चांस, मिल रही 10,000 तक की छूट
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस लिस्टिंग से गैलेक्सी ए07 की जल्द लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है। इसे दिसंबर के अंत या फिर जनवरी की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए07 5जी की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए07 4जी भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 9749 रुपये है। इसमें 6.7 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसको IP54 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है।
यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी 99 चिप दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन के रियर में 50 एमपी का प्राइमरी और 2एमपी का डेप्थ लेंस मिलता है। इसके फ्रंट में 8एमपी कैमरा दिया गया है।
इस मोबाइल फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।