comscore

Samsung के बाद अब Google भी पेश कर सकता है पहला Pixel Fold, जानें तैयारी

Google Pixel Fold में सैमसंग फोल्ड में इस्तेमाल होने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। Apple भी अपना फोल्ड फोन तैयार कर रही है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 11, 2023, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel Fold में सैमसंग फोल्ड की लेटेस्ट टेक्नोलॉगी मिलेगी।
  • Samsung इस साल Fold 5 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।
  • भारत समेत सैमंसग फोल्ड की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung का भारत समेत दुनिया के कई देशों में Fold Phone मौजूद है। साथ ही Google और Apple जैसे ब्रांड भी अपने ब्रांड के फोल्ड स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि गूगल अपना आखिरकार पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Pixel Fold होगा। हालांकि अभी किसी भी रिपोर्ट्स में लॉन्चिंग टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट के बारे में। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन की पहली झलक आई सामने, रेंडर्स हुए लीक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel Fold स्मार्टफोन Tensor G2 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है, जो Pixel 7 और Pixel 7 Pro में दिया है, जो करीब 12GB रैम के साथ आता है। इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल फोल्ड में सैमसंग फोल्ड में इस्तेमाल होने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। news और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन Tensor G4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

मिलेगा सैमसंग का डिस्प्ले मैटेरियल सेट

अपकमिंग Google Pixel Fold स्मार्टफोन में सैमंसग के M13 डिस्प्ले मैटेरियर सेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि M13 मैटेरियल से कैसे M12 मैटेरियर बेस्ट है। इसमें OLED मैटेरियल सेट का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें लाइट एमिटिंग लेयर और कॉमन लेयर का इस्तेमाल किया है। M13 को लेकर दावा है कि यह डिस्प्ले की कलर एक्युरेसी और प्रदर्शन को लेकर एक बेहतर ऑप्शन है। news और पढें: Google Pixel Fold: 4 दिन में खराब हुआ गूगल का फोल्डेबल फोन, यूजर ने बताई वजह

Pixel Fold लॉन्च डेट

Pixel Fold की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा अभी तक ब्रांड की तरफ से नहीं किया गया है। लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इस हैंडसेट को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बात पर भी क्लियर जानकारी नहीं है कि गूगल का पिक्सल फोल्ड सैमसंग फोल्ड की तुलना में कितना अलग होगा।

वहीं, सैमसंग फोल्ड और ऐप्पल के फोल्ड में कुछ अंतर जरूर नजर आ सकते हैं, जो डिजाइन से लेकर ऑपरेटिंग सिस्टम तक में मौजूद होंगे। हालांकि ये सभी दावे लीक्स रिपोर्ट के आधार पर किए गए हैं।