comscore

Redmi Turbo 5 Pro 5G को मिला 3C का सर्टिफिकेशन, 100W चार्जिंग के साथ देगा दस्तक!

Redmi Turbo 5 Pro 5G को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच डिवाइस को चीन में 3सी से सर्टिफिकेशन मिला है। इससे डिवाइस की चार्जिंग से जुड़ी जानकारी भी रिवील हुई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 31, 2025, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi का अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Turbo 5 Pro पिछले कई महीनों से खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस के हाल ही में फीचर्स सामने आए। अब फोन ने चीन में 3C सर्टिफिकेशन पास किया है, जिससे लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है। इसके साथ हैंडसेट के मॉडल नंबर और चार्जिंग की डिटेल मिली है। हालांकि, लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है। news और पढें: Redmi Pad 2 Pro 5G की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक, 6 जनवरी को है ग्रैंड लॉन्चिंग

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Redmi Turbo 5 Pro को 3सी का सर्टिफिकेशन मिला है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन का मॉडल नंबर 2602BRT18C है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Redmi 15C 5G सिर्फ 606 रुपये महीने पर होगा आपका, 6000mAh बैटरी वाले फोन को खरीदने का अभी Best Time

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

पिछले लीक्स की मानें, तो रेडमी टर्बो 5 प्रो में 1.5के रेजलूशन वाला LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका मिड-फ्रेम मेटल का होगा। इसमें अल्ट्रा-सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसको IP68 या 69 की रेटिंग भी मिलेगी।यह फोन Android 16 बेस्ड HyperOS 3 पर काम करेगा।

बैटरी और प्रोसेसर

बेहतर फंक्शनिंग के लिए रेडमी के अपकमिंग मोबाइल फोन में 9000mAh की जंबो बैटरी दी जाने की संभावना है। इसमें MediaTek Dimensity 9 सीरीज का प्रोसेसर और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।

कब हो सकता है लॉन्च ?

रेडमी की ओर से अभी तक टर्बो 5 प्रो की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन को नए साल में लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से ग्लोबल बाजार में Vivo और OnePlus जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

नए साल में लॉन्च होगा यह फोन

बता दें कि Redmi Turbo 5 Pro के अलावा REDMI Note 15 5G को भी भारत में लॉन्च किया जाना है। इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इससे 6 जनवरी 2026 को पर्दा उठाया जाएगा। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का कैमरा मिलेगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।