
Redmi Note 14 5G Series को हाल ही में टीज किया गया था। अब कंपनी ने नोट 14 लाइनअप की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस सीरीज के तहत Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इन तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन में दमदार कैमरे से लेकर AI फीचर्स तक मिल सकते हैं। इनके आने से बाजार में Samsung, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
शाओमी के मुताबिक, रेडमी नोट 14 सीरीज को 9 दिसंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो Redmi Note 14 सीरीज 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आएगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस स्मार्टफोन लाइनअप के टॉप मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 दिया जाएगा, जबकि मिड और बेस मॉडल में Mediatek का प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, ये फोन्स Android 15 पर काम करेंगे।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 14, नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो प्लस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट्स में 16MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
रेडमी नोट 14 सीरीज के फोन्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,200mAh की बैटरी तक दी जाने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन्स में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे। इनकी शुरुआती कीमत मिड रेंज में रखी जा सकती है।
बताते चलें कि शाओमी ने हाल ही में Redmi A4 5G को लॉन्च किया था। यह बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 4s Gen 2 चिप दी गई है। हैंडसेट में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.88 इंच है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language