24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 12R फोन नए Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Redmi Note 12R फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जो कि इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है। इसके अलावा, फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Manisha

Published: Jun 28, 2023, 07:38 PM IST

Redmi

Story Highlights

  • Redmi Note 12R में 50MP कैमरा मिलता है
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है फोन

Redmi Note 12R स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हाल ही में चीनी टेलीकॉम साइट पर स्पॉट किए गए थे। अब फाइनली कंपनी ने इस फोन को लॉन्च कर दिया है। यह Redmi Note 12 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी के इस फोन में 6.79 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जो कि इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 12R Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Redmi Note 12R स्मार्टफोन में 6.79 इंच के FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2460 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इस प्रोसेसर को Qualcomm को हाल ही में लॉन्च किया है। यह प्रोसेसर बजट रेंज के अंदर स्मार्टफोन में प्रीमियर फीचर्स प्रोवाइड करता है। इसके साथ फोन में 4 वेरिएंट्स पेश किए गए हैं, इनमें 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP कैमरा दिया गया है।

यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।

रेडमी के इस अपकमिंग फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2MP का मैक्रो या डेप्थ सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।

TRENDING NOW

Redmi Note 12R Price

जैसे कि हमने बताया Redmi Note 12R Price फोन को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया , जिसमें 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है। इस फोन की शुरुआती कीमत $140 (लगभग 11,487 रुपये) है।फोन में ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन पेश किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के भारत लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language