
Redmi एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Redmi Note 12 Turbo होगा। ब्रांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके टीजर शेयर किए हैं और यह जल्द ही चीन में दस्तक दे सकता है। ब्रांड की तरफ से पहले ही कंफर्म किया जा सकता है कि इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट मिलेगा। अब ब्रांड की तरफ से ऑफिशियली डिस्प्ले की जानकारी शेयर की है।
Redmi चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर जानकारी शेयर की है और बताया है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फ्लैट स्क्रीन का इस्तेमाल किया जायेगा, जो फ्लैगशिप ग्रेड का होगा। साथ ही इस फोन को ऐसे स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा, जो अभी तक इस सेगमेंट में नहीं दिए हैं।
इस हैंडसेट के बारे में जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा भी शेयर किया जा चुका है कि यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा। वीबो पर शेयर की गई जानकारी में बताया है कि यह डिवाइस मेटल फ्रेम में तैयार किया जा सकता है।
रेडमी के अपकमिंग हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें मेटेल फ्रेम होगा। Xiaomi के इस हैंडसेट में कई दमदार स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलेंगे और इसमें दमदार स्पीड देखने को मिलेगी। हालांकि अभी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Redmi Note 12 Turbo के इस स्मार्टफोन को चीन के बाहर POCO F5 GT नाम के वर्जन में पेश किया जा सकता है। लेकिन पहले यह हैंडसेट चीन में दस्तक देगा और कुछ महीने के बाद यह दूसरे देशों में दस्तक देगा।
Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 के साथ दमदार रैम और स्टोरेज देखने को मिलेगी। क्वालकॉम ने इस प्रोसेसर को हाल ही में लॉन्च किया है और कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि इस लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ जल्द ही कई नए स्मार्टफोन दस्तक दे सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language