comscore

Redmi Note 12 सीरीज शानदार फीचर के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानिए कीमत

Redmi Note 12 सीरीज ने ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले ली है। इस सीरीज के तहत Redmi Note 12 4G, Note 12 5G मॉडल, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus 5G को पेश किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 23, 2023, 09:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Note 12 सीरीज ग्लोबली लॉन्च हो गई है।
  • इस सीरीज के तहत Note 12 4G, Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus 5G को लॉन्च किया गया है।
  • तीनों स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स से लैस हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 12 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में Redmi Note 12, Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus 5G को ऐड किया गया है। इन सभी स्मार्टफोन्स में दमदार प्रोसेसर से लेकर शानदार डिस्प्ले और कैमरा तक दिया गया है। इसके अलावा, सभी नए हैंडसेट्स में पावरफुल बैटरी मिलती है। आइए नीचे खबर में जानते हैं नोट 12 सीरीज की फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से… news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Redmi Note 12 और Note 12 5G के फीचर

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डॉट डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इसमें बेहतर पिक्चर क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 13MP का कैमरा मिलता है। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

रेडमी नोट 12 के 5G वेरिएंट में Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट और 4G मॉडल में Snapdragon 685 प्रोसेसर। इसका साथ देने के लिए Adreno 619 GPU भी दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर हैं।

Redmi Note 12 Pro के स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 12 प्रो में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें परफेक्ट पिक्चर क्लिक करने के लिए 50MP का वाइड लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 6.67 इंच की FHD+ Flow AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसके रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Redmi Note 12 Pro Plus 5G में मिलते हैं ये फीचर्स

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ Flow AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट और Mali-G68 GPU दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

अब कैमरा पर आएं तो हैंडसेट में 200MP कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Redmi Note 12 सीरीज की कीमत

रेडमी नोट 12 के 4G वेरिएंट की शुरुआती कीमत 229 यूरो (लगभग 20,475 रुपये) है, जबकि 5G वेरिएंट 279 यूरो (लगभग 24,946 रुपये) में मिल रहा है। अब लाइनअप के दूसरे मॉडल नोट 12 प्रो की बात करें, तो यह 399 यूरो (लगभग 35,680 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट यानी नोट 12 प्रो प्लस को 449 यूरो (लगभग 40,152 रुपये) पर खरीदा जा सकता है।

Redmi Watch 3 की डिटेल

कंपनी ने नोट 12 स्मार्टफोन सीरीज के अलावा रेडमी वॉच 3 को भी उतारा है, जिसकी कीमत 119 यूरो (लगभग 10,644 रुपये) है। इस ब्लूटूथ कॉलिंग वाली वॉच में 1.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यूजर की हेल्थ को ध्यान में रखकर वॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है।

साथ ही, इसमें स्ट्रेस ट्रैक करने की सुविधा के साथ कई स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं। इसके अलावा, रेडमी वॉच 3 में दमदार बैटरी भी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में पूरे 12 दिन तक काम करती है।