Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 28, 2023, 12:54 PM (IST)
Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 12 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और अब इस सीरीज का Redmi Note 12 4G हैंडसेट लॉन्च होने जा रहा है। यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। इसकी जानकारी एक टिप्स्टर ने शेयर की है और कहा है कि यह फोन Note 12 series का चौथा स्मार्टफोन होगा। और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर
टिप्स्टर ने SnoopyTech ने स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। इसमें कलर वेरिएंट की भी जानकारी नहीं दी गई है। रेडमी नोट 12 सीरीज के इस अपकमिंग हैंडसेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट् देखने को मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर 50MP का कैमरा देखे को मिलेगा। इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। और पढें: REDMI 15C 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 12499 रुपये से शुरू
रेडमी के इस अपकमिंग फोन में फुल स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और उसमें टॉप सेंटर पर 50MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें फ्लैट किनारे देखने को मिलेंगे। इसका डिजाइन Redmi Note 12 Pro 5G जैसा होगा। और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Redmi 15 5G को 727 रुपये देकर लाएं घर, Amazon का Discount
रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ दस्तक देगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अभी रैम और स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
Redmi Note 12 4G के ट्रिपल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा।
Redmi Note 12 4G को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिनके नाम Onyx Gray, Mint Green और Ice Blue कलर होंगे। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।