07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi Note 12 4G का लाइव इमेज आया सामने, कई फीचर्स हुए रिवील

Redmi Note 12 Series में एक और स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। रेडमी के इस फोन का लाइव इमेज लीक हुआ है। पिछले काफी समय से इस फोन के फीचर्स लीक हो रहे हैं। रेडमी का यह फोन Redmi Note 12 4G के नाम से आ सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 12, 2023, 05:32 PM IST | Updated: Mar 13, 2023, 06:02 AM IST

Redmi-Note-12-4G-1

Story Highlights

  • Redmi Note 12 4G को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
  • इस स्मार्टफोन का लाइव इमेज लीक हुआ है, जिसमें फोन की डिजाइन दिखी है।
  • साथ ही, इस फोन की कीमत भी लीक हुई है।

Redmi Note 12 4G का लाइव इमेज लीक हुआ है। इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। ब्रांड ने Redmi Note 12 5G सीरीज को पहले ही भारत समेत कई बाजार में उतारा है। हालांकि, रेडमी के इस अपकमिंग 4G स्मार्टफोन के बारे में चीनी ब्रांड की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन इस फोन के बारे में पिछले कुछ समय से कई लीक रिपोर्ट्स सामने आए हैं। इस फोन के फीचर्स भी कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर रिवील हुए हैं। आइए, जानते हैं रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…

रेडमी के इस अपकमिंग बजट फोन का लाइव इमेज टिप्स्टर सुधांशू ने शेयर किया है, जिसमें फोन की डिजाइन रिवील हुई है। लीक रेंडर के मुताबिक, यह फोन दो कलर वेरिएंट्स- ब्लू और ब्लैक में आ सकता है। इसके बैक पैनल में पॉलीकार्बोनेट ग्लास डिजाइन देखा जा सकता है। इसके बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें तीन कैमरे और एक LED फ्लैश मिलेगा।

Image: Sudhanshu (Twitter)

लीक हुए लाइव इमेज में फोन का फ्रंट डिजाइन देखा जा सकता है। फोन में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले पैनल मिलेगा। इसके चारों ओर के बेजल ज्यादा मोटे नहीं हैं। टिप्स्टर का दावा है कि इस फोन की कीमत 180 डॉलर यानी करीब 15,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।

Redmi Note 12 4G के फीचर्स

Redmi Note 12 4G के बारे में पहले आए लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलेगा। यह फोन 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, यह Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करेगा।

TRENDING NOW

रेडमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे, जिनमें 50MP का प्राइमरी और 2MP के दो अन्य कैमरे होंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन को मार्च के आखिर में या फिर अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language