
Redmi A3 India launch date: रेडमी ए3 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। खुद कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। साथ ही फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Xiaomi India पर लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी का यह बजट फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ मार्केट में दस्तक देगा। फोन में 6GB RAM व 6GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसकी बैटरी 5000mAh की होगी।
Xiaomi India साइट पर Redmi A3 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 14 फरवरी 2024 को लॉन्च होगा। सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं इस साइट के जरिए फोन का फर्स्ट लुक और कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी ऑफिशियली रिवील हो गई है। यहां जानें डिटेल्स।
साइट पर फोन का ऑफिशियल लुक रिवील हो गया है। लुक की बात करें, तो पोस्टर में Redmi A3 फोन का ग्रीन कलर ऑप्शन देखने को मिला है। लॉन्च के दौरान कंपनी इसमें कई अन्य कलर ऑप्शन भी पेश कर सकती है। डिजाइन की बात करें, तो फोन में लेदर टेक्सचर बैक पैनल देखने को मिला है। कैमरा सेंसर के लिए फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इस मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश को जगह दी गई है। वहीं, फोन के बॉटम में Redmi की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इसके साथ फोन में 6GB RAM और 6GB वर्चुअल RAM दी जाएगी।
हाल ही में Redmi A3 फोन की कीमत और कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हुए थे। लीक कीमत की बात करें, तो कंपनी इस फोन को 7000 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है, वहीं इसका टॉप मॉडल 9000 रुपये में दस्तक दे सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language