Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 08, 2023, 07:09 PM (IST)
Redmi A2 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। चीनी ब्रांड ने पिछले साल Redmi A1 Series को अल्ट्रा बजट में लॉन्च किया था, जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया था। कंपनी इसके अपग्रेडेड सीरीज की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+ लॉन्च किए जा सकते हैं। इन दोनों फोन के बारे में पहले भी कुछ लीक रिपोर्ट्स सामने आए हैं। इन दोनों डिवाइसेज को अब TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं। और पढें: Redmi A3 फोन 6GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम
TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक, Redmi A2 का मॉडल नंबर 23028RN4DG है और Redmi A2+ का मॉडल नंबर 23028RNCAG है। इस वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी रिवील हुए हैं। और पढें: Redmi A3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन सब लीक
Redmi A2 के सामने आए लीक के मुताबिक, यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। मीडियाटेक का यह नया प्रोसेसर 12nm आर्किटेक्चर और ऑक्टा-कोर पर बेस्ड है। इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो HD+ यानी 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। और पढें: Redmi A3 फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन से मिले संकेत
Redmi A2+ में भी यही फीचर मिलने वाले हैं। हालांकि, यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं मिलेगा। इस सीरीज के दोनों फोन 8MP के मेन रियर कैमरा के साथ आएगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा।
रेडमी के ये दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग फीचर के साथ आता है। यह फोन सिंगल स्पीकर और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन Android 13 (Go Edition) के साथ आ सकता है। इसमें डुअल SIM कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।