Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 17, 2025, 04:20 PM (IST)
Redmi 15C 5G ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस बीच डिवाइस के स्टोरेज ऑप्शन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसके साथ अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन भी रिवील हो गए हैं। लीक की मानें, तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity चिप के साथ 6000mAh की जंबो बैटरी दी जा सकती है। इसमें एचडी डिस्प्ले मिलने की संभावना है।
टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें, तो Redmi 15C 5G को इंडियन मार्केट में तीन स्टोरेज में उतारा जा सकता है। इनमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB शामिल हो सकते हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 11,500 रुपये, 12,500 रुपये व 14,500 रुपये हो सकती है।
मुख्य फीचर्स की बात करें, तो Redmi 15C में स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके साथ एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा।
टिप्स्टर द्वारा शेयर किए गए फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट से मिलते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में आने वाला फोन ग्लोबल मॉडल होगा। यदि यह बात सही हुई तो, स्मार्टफोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। पावर के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दी गई है। इसमें 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटो खींचने के लिए रेडमी 15सी में 50MP का प्राइमरी शूटर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि डिवाइस वॉटर रसिस्टेंट है।
शाओमी ने रेडमी 15सी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस को नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला बजट रेंज वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।