Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2025, 12:58 PM (IST)
REDMI 15C 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का HD+ डिस्प्ले लेकर आती है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 के साथ आता है। फोन के साथ 2 साल तक का सॉफ्टवेयर और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी जानकारी। और पढें: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Redmi का नया फोन, 9000mAh से है लैस
कंपनी ने REDMI 15C 5G स्मार्टफोन को 12,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। टॉप 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। कंपनी इस फोन में Dusk Purple, Moonlight Blue और Midnight Black कलर ऑप्शन लेकर आती है। उपलब्धता की बात करें, तो फोन की सेल भारत में 11 दिसंबर को शुरू होगी, जिसे आप Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। और पढें: Redmi लाया धाकड़ Earbuds, 36 घंटे चलेगी बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी ने 6.9 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल का है। डिस्प्ले में आपको 810 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलती है। फोन का डायमेंशन 171.56×79.49× 7.99mm और भारत 211 ग्राम है।