comscore

Redmi 15 5G फोन 7000mAh बैटरी के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च डेट कंफर्म

Redmi 15 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 7000mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला फोन होगा। यहां जानें फोन से जुड़ी कई अहम डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 29, 2025, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi 15 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। Xiaomi पिछले कुछ समय से इस फोन को टीज कर रही है। वहीं अब फाइनली कंपनी ने इस फोन के नाम और लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। साथ ही कंपनी ने फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स भी रिवील किए हैं। रेडमी का यह फोन 7000mAh दमदार बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। इसके अलावा, फोन Snapdragon प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी का दावा है कि यह 7000mAh बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला फोन होने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Realme Narzo के नए फोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon India पर टीजर हुआ जारी

कंपनी ने Redmi India के अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Redmi 15 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 19 अगस्त को लॉन्च होगा। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन की पहली झलक और कुछ प्रमुख फीचर्स सामने आ चुके हैं। news और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला iQOO फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें Classic Deal

Redmi 15 5G Specs

Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट के जरिए कंफर्म हो चुका है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक देने वाला है। फोन में Midnight Black, Frosted White और Sandy Purple कलर पेश किए जाएंगे। इसके अलावा, फोन में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6s Gen 3 X प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 50MP का AI कैमरा मौजूद होगा। इसके साथ ही फोन 7000mAh दमदार बैटरी के साथ पेश किया जाएगा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।