02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi 13 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Amazon पर होगी बिक्री

Redmi 13 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का अपकमिंग बजट फोन है, जो कि 108MP कैमरा व 5G कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 23, 2024, 09:35 AM IST

Microsoft - 2024-06-23T093435.233

Story Highlights

  • Redmi 13 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • 108MP कैमरा के साथ भारत आ रहा फोन
  • Amazon पर होगी सेल

Redmi 13 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी फाइनली इस फोन को भारत में पेश करने वाली है। इस फोन को आप Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। यह फोन क्रिस्टल ग्लास डिजाइन के साथ आएगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का कैमरा दिया जाएगा। मजे की बात यह है कि यह कंपनी का बजट फोन है।

कंपनी ने अपने Redmi India के ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Redmi 13 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 19 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया इस फोन को आप Amazon India से खरीद सकेंगे। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन का डिजाइन और कई प्रमुख फीचर्स सामने आ चुके हैं।

Redmi 13 5G Confirmed Details

यह फोन क्रिस्टल ग्लास डिजाइन के साथ दस्तक देगा। यह कंपनी का 5G फोन होगा, जो बजट रेंज में पेश किया जाएगा। फोन के डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया जाएगा। इसके अलावा, सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट मिलेगा।

कंपनी ने रिवील कर दिया है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। वहीं, दूसरे सेंसर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। यह फोन Android 14 बेस़्ड HyperOS पर काम करेगा।

TRENDING NOW

जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 12 5G का सक्सेसर होगा। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में 6.79 इंच डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language