
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 15, 2024, 01:17 PM (IST)
Realme कंपनी जल्द ही मार्केट में एक नई Note सीरीज की शुरुआत करने वाली है। यह जानकारी आज खुद कंपनी ने ऑफिशियली कंफर्म कर दी है। फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज के नाम और लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी रिवील नहीं की है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में इसके नाम व लॉन्च डेट सामने आ गई है। लीक की मानें, तो कंपनी की इस नई सीरीज के तहत आने वाला पहला फोन Realme Note 1 होगा। लीक में इस फोन के कुछ फीचर्स को भी रिवील किया गया है। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 108MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस नई सीरीज और नए फोन से जुड़ी सभी जानकारी। और पढें: 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
@ThisGood15 नामक टिप्सटर ने X (Twitter) के जरिए Realme Note 1 फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने फोन के फीचर्स और लॉन्च डेट की जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन “24.1” को लॉन्च होगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन की लॉन्च डेट 24 जनवरी है। और पढें: 32MP सेल्फी, 5500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले Realme GT 6T 5G पर 5000 का Discount, यहां से खरीदने पर होगा फायदा
Get ready for something big! I’m excited to share that realme is about to launch the brand-new Note Series. Stay tuned for the latest updates! #realmeNoteSeries pic.twitter.com/MgAa2GTnkY
— Sky Li (@skyli_realme) January 15, 2024
Realme Note 1 के लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का FullHD OLED डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा।
Get ready for something big! I’m excited to share that realme is about to launch the brand-new Note Series. Stay tuned for the latest updates! #realmeNoteSeries pic.twitter.com/MgAa2GTnkY
— Sky Li (@skyli_realme) January 15, 2024
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस नई सीरीज के तहत Realme Note 50 मॉडल्स लॉन्च करेगी। यह फोन हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का सिंगल कोर स्कोर 424 प्वाइंट्स है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1478 प्वाइंट्स है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फोन को 8000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है।