19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Neo7 अगले महीने लेगा ग्लोबल बाजार में एंट्री, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी!

Realme GT 7 Pro को लॉन्च करने के बाद Realme Neo7 लाइनअप आने वाली है। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन को मिड रेंज में उतारा जाएगा। इसमें यूजर्स को 7000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 25, 2024, 01:21 PM IST

Realme GT 6T 5G Neww (4)

Realme ने हाल ही में GT सीरीज के नए डिवाइस Realme GT 7 Pro को चीन में लॉन्च किया था। अब स्मार्टफोन कंपनी मिड रेंज में नई स्मार्टफोन सीरीज लाने वाली है, जिसका नाम Realme Neo7 है। इसकी लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। हालांकि, अभी तक लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है। इसके आने से ग्लोबल बाजार में Xiaomi, Samsung और Oneplus जैसी कंपनियों को जोरदार चुनौती मिलेगी।

Realme Neo7 Series

रियलमी के मुताबिक, रियलमी निओ 7 सीरीज से यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसे ट्रेंडी डिजाइन दिया जाएगा, जो यूजर्स को बहुत पसंद आएगा। हालांकि, अभी तक फोन से जुड़े फीचर्स की कोई जानकारी नहीं मिली है।

पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) की मानें, तो अपकमिंग रियलमी निओ7 को AnTuTu पर 2.4 मिलियन स्टोर मिला है। इसका मतलब है कि इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में Dimensity 9300+ की बड़ी बैटरी दी जाएगी। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

कब होगा लॉन्च

रियलमी के टीजर के अनुसार, Realme Neo7 को दिसंबर में सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इसके बाद स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में उतारा जाएगा। फिलहाल, इससे जुड़ी कोई सूचना नहीं दी गई है।

रियलमी जीटी 7 प्रो की डिटेल

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि रियलमी जीटी 7 प्रो को चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। अब इस फोन को कल यानी 26 नवंबर को भारत में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी का स्मार्टफोन 6.78 इंच के LTPO Eco² OLED Plus डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 16GB RAM मिलती है।

TRENDING NOW

फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी जीटी 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP, दूसरा 8MP और तीसरा 50MP का लेंस है। वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6500mAh की है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language