
Realme Narzo N55 स्मार्टफोन भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लेकिन, लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस की डिस्प्ले डिटेल साझा की है। इससे पहले अगामी डिवाइस की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर एक्टिव हुई थी, जिससे फोन की बैटरी डिटेल सामने आई थी।
रियलमी द्वारा शेयर की गई वीडियो को देखने से पता चला है कि अपकमिंग Realme Narzo N55 स्मार्टफोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा कटआउट होगा। इसमें मिनी-कप्सूल भी मिलेगा, जो कि Apple के डायनामिक आइसलैंड से इंस्पायर्ड है। इसके कैमरा कटआउट में यूजर्स को नोटिफिकेशन से लेकर बैटरी स्टेटस तक की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
माइक्रो-साइट से मिली जानकारी के अनुसार, नार्जो एन55 स्मार्टफोन में 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन की बैटरी केवल 29 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। लेकिन, लिस्टिंग से बैटरी के साइज का पता नहीं चला है।
अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme Narzo N55 स्मार्टफोन कई रैम स्टोरेज में अवेलेबल होगा। इसमें 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है।
इसके अलावा, मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि रियलमी ने इस महीने की शुरुआत में Realme GT Neo 5 SE को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 1999 चीनी युआन (लगभग 24,000 रुपये) है।
6.74 इंच डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस है।
बैटरी की बात करें, तो GT Neo 5 SE में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language