Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 09:21 AM (IST)
Realme Narzo 90 Series
Realme ने भारत में अपनी नई Narzo 90 Series 5G का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है और यह सीरीज जल्दी ही मार्केट में दस्तक देने वाली है। Amazon पर जारी टीजर के मुताबिक, कंपनी 9 दिसंबर को इस सीरीज के बारे में और जानकारी शेयर करेगी। Realme Narzo 80 Series के बाद अब इसका अगला वर्जन तैयार है। इस बार कंपनी दो नए मॉडल पेश कर सकती है, Realme Narzo 90 Pro 5G और Realme Narzo 90x 5G। Amazon पर बने माइक्रोसाइट से पता चलता है कि दोनों फोन Amazon Specials होंगे और सिर्फ यहीं से खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
टीजर में दिखाए गए कॉमिक-स्टाइल विज़ुअल्स से साफ होता है कि दोनों फोन के डिजाइन एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। एक फोन का कैमरा लेआउट iPhone 16 Pro Max जैसा दिख रहा है, जो Realme Narzo 80 Pro 5G से मिलता-जुलता है। इसी वजह से इसे Narzo 90 Pro 5G माना जा रहा है, दूसरी ओर दूसरा मॉडल rectangular कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखता है, जिसमें लेंस वर्टिकल लाइन में लगे हैं। यह डिजाइन Narzo 80x 5G से मिलता है, इसलिए इसे नया Narzo 90x 5G माना जा रहा है। दोनों ही फोन फ्लैट फ्रेम और राउंड कॉर्नर के साथ आते हैं, जो हाल ही में Realme की नई स्टाइलिंग का हिस्सा बन चुका है।
Realme ने अभी इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन का पूरा खुलासा नहीं किया है लेकिन टीजर कई संकेत देता है। ‘Supercharged’ और ‘Power Maxed’ जैसे शब्द बताते हैं कि इस सीरीज में बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग मिल सकती है। वहीं ‘Snap Sharp’ से यह उम्मीद बढ़ जाती है कि कैमरा परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी, खासकर फोटो क्वालिटी और कम-लाइट फोटोग्राफी में। इसके साथ ‘Glow Maxed’ का मतलब है कि फोन में हाई पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिल सकती है, जो धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी देगी।
कंपनी ने टीजर के अंत में ‘Gear Up for December 9 The Plot Gets Thicker’ लिखा है, जिससे यह साफ हो जाता है कि 9 दिसंबर को Realme Narzo 90 Series 5G से जुड़े बड़े खुलासे होने वाले हैं। नई सीरीज से यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल फीचर्स की उम्मीद है। Narzo सीरीज हमेशा से बजट और मिड-रेंज में एक शानदार ऑप्शन रही है और इस बार भी कंपनी कुछ खास देने की तैयारी में है। अब सभी की निगाहें 9 दिसंबर पर टिकी हैं, जब Realme इन दोनों नए 5G फोन के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता का पूरा खुलासा करेगी।