comscore

Realme Narzo 80 Lite 4G चट्टान जैसी मजबूत बॉडी और जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम

Realme Narzo 80 Lite का 4G वेरिएंट भारतीय बाजार में आ गया है। इस डिवाइस में Eye Comfort डिस्प्ले और 6300mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 23, 2025, 12:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 80 Lite 5G को जून में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस डिवाइस की बॉडी चट्टान की तरह मजबूत है। इसमें 2 दिन तक चलने वाली 6300mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में Eye Comfort स्क्रीन और 13MP का कैमरा दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में… news और पढें: Rs 7999 से कम में खरीदें Samsung और Realme के धांसू फोन, मिलेगी 6300mAh तक की बैटरी

Realme Narzo 80 Lite 4G Specifications

Realme Narzo 80 Lite बजट सेगमेंट में आने वाला सबसे पतला स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को Coastline डिजाइन दिया गया है। इसमें Pulse Light मिलती है। लाउड साउंड के लिए फोन में 300 प्रतिशत वॉल्यूम का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Eye Comfort डिस्प्ले मिलता है। इसकी बॉडी को Militry-Grade Shock Resistance का सर्टिफिकेशन मिला है। इससे सुनिश्चित होता है कि इसकी बॉडी बहुत मजबूत है। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

news और पढें: Phones under 8000: बजट वाले 3 स्टाइलिश फोन, हाथ में लगेगा iPhone पकड़ा है

बैटरी और कनेक्टिविटी

रियलमी के नए स्मार्टफोन को IP54 की रेटिंग दी गई है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है। घंटों काम करने के लिए फोन में 6300mAh की बैटरी को भी जगह दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे दो दिन तक चलती है। इसमें कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

कैमरा और अन्य डिटेल

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने नार्जो 80 लाइट 4जी के बैक में 13MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 16 पर काम करने वाला realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Realme Narzo 80 Lite 4G Price, Availability

Realme Narzo 80 Lite को 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन के पहले मॉडल की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है। इस फोन का दूसरा मॉडल 8,299 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट पर 700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 6599 रुपये व 7599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी पहली सेल 28 जुलाई से Amazon India पर लाइव होगी।